Hindi, asked by aarjaheartian, 10 months ago

Please Answer
Ratri mein dekhe koi aise sapne ka varnan kijiye , jise app bhula nahi paaye. ( 250 words)

Answers

Answered by bhatiamona
4

रात्रि में देखा हुए सपने का वर्णन :

एक रात मैं बहुत डरावना सपना देखा| सपने में मैंने देखा कि हमारे घर के आस-पास अजीब से लोगों ने कब्जा कर लिया है| वह लोग देखने में बहुत अजीब थे| उन लोगों के पास बहुत से हथियार थे| वह लोग अपने हथियार दिखाकर कोई भी काम करवा लेते थे| एक दिन उन्होंने मुझे अगवा कर लिया| मुझे एक बंद अँधेरे कमरे में बंद कर दिया| मैं जोर-जोर से चिला रही थी| मेरी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था| मैं बहुत रो रही थी|

मेरे रोने की आवाज सुन कर मेरे घरवाले मेरे पास आए मुझे नींद से जगाया | मैंने देखा मैं अपने घर में हूँ एक दम सुरक्षित हूँ| तब मुझे अहसास हुआ कि यह एक सपना था | यह बहुत डरावना सपना था| मुझे सपने लग रहा था कि मेरे साथ सच्च में यह सब हो रहा है| यह सपना मैं कभी नहीं भूल सकती|

Similar questions