please answer the above question in hindi the correct answer will be marked as brainlist
Attachments:
Answers
Answered by
1
Hey!!!..here is ur answer
बादल पर कविता --
काले-काले, पानी वाले,
आसमान में बादल आए।
कैसे बादल आकर छाए,
हवा पकड़कर लाती सर-सर।
छाए जैसे काले कंबल,
लगते कितने सुंदर बादल।
पेड़ों जैसे, भेड़ों जैसे,
लगते जैसे चलते घोड़े।
बन जाते हाथी के जोड़े,
नन्हे जलकड़, गए भाप बन।
उसी भाप से ठंडक पाई,
बादल बरसे, बरखा आई।
करते गड़-गड़, बातें बढ़-बढ़,
बिजली बादल को चमकाए।
अधियारे में राह दिखाए,
मोर मगन मन, छनन-छनन छन।
झूम-झूम कर नाच दिखाए,
बादल खुश हो गाना गाए।
बादल पर कविता --
काले-काले, पानी वाले,
आसमान में बादल आए।
कैसे बादल आकर छाए,
हवा पकड़कर लाती सर-सर।
छाए जैसे काले कंबल,
लगते कितने सुंदर बादल।
पेड़ों जैसे, भेड़ों जैसे,
लगते जैसे चलते घोड़े।
बन जाते हाथी के जोड़े,
नन्हे जलकड़, गए भाप बन।
उसी भाप से ठंडक पाई,
बादल बरसे, बरखा आई।
करते गड़-गड़, बातें बढ़-बढ़,
बिजली बादल को चमकाए।
अधियारे में राह दिखाए,
मोर मगन मन, छनन-छनन छन।
झूम-झूम कर नाच दिखाए,
बादल खुश हो गाना गाए।
baby0777:
thank u sooo much
Similar questions