Hindi, asked by aishwaryasinha88, 1 month ago

please answer the above questions. its urgent. please anyone .. no spamm

Hindi subject is this

Attachments:

Answers

Answered by XxItzdivyaXx
7

Answer:

उत्तर :

  1. संज्ञा : किसी प्राणी , व्यक्ति, वस्तु,स्थान,भाव , तथा द्रव्य आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे : राम , दिल्ली आदि।
  2. संज्ञा के पांच भेद होते हैं :
  • जातिवाचक संज्ञा,
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा,
  • भाववाचक संज्ञा,
  • समूहवाचक संज्ञा,तथा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा

3.

  • जातिवाचक संज्ञा : वह शब्द संज्ञा जो पूरी जाति, व्यक्ती, वस्तु आदि का बोध करवाता हैं , उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा : वह शब्द संज्ञा जो किसी एक व्यक्ति,वस्तु,स्थान,भाव आदि का बोध कराता हैं, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
  • भाववाचक संज्ञा : जिन संज्ञा शब्दों से किसी पदार्थ के गुण , दोष, भाव, धर्म, अवस्था, आदि का ज्ञात हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

4. भाववाचक संज्ञा का प्रयोग बहुवचन में कम होता हैं।

5.

  • ऊपर : ऊपरी।
  • तेज : तेजी।
  • समीप : समीपता।
  • दूर : दूरियां।
  • देर : देरी।

सहृदय धन्यवाद।

आशा हैं मेरी उत्तर आपकी मदद करेगा!

Answered by Clαrissα
8

प्रश्न :-

१. संज्ञा किसे कहते हैं?

२. संज्ञा के कितने भेद होते हैं ?

३. जातिवाचक, व्यक्तिवाचक और भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

४. भाववाचक संज्ञा का प्रयोग किस वचन में कम होता है?

५. अव्यय को भाववाचक में लिखिए :-

  • ऊपर
  • तेज
  • समीप
  • दूर
  • देर

--------------------

\green{ \bigstar} उत्तर  \green{ \bigstar}

. किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव, जाति के नाम को संज्ञा कहते हैं।

. संज्ञा के तीन भेद होते हैं :-

  • जातिवाचक संज्ञा
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा

. • जातिवाचक संज्ञा :- जातिवाचक संज्ञा वह संज्ञा है जिससे एक ही प्रकार या जाति के व्यक्ति या स्थानों का बोध होता है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा :- वह संज्ञा जिससे व्यक्ति, वस्तु स्थान का बोध होता है , उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

भाववाचक संज्ञा :- मैं संज्ञा जिससे गुण-दोष, भाव-दशा व्यापार आदि का बोध होता है उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

. भाववाचक संज्ञा का प्रयोग बहुवचन में कम होता है।

. अव्यय को भाववाचक में लिखिए -

  • ऊपर → ऊपरी
  • तेज → तेजी
  • समीप → समीपता
  • दूर → दूरी
  • देर → देरी
Similar questions