Hindi, asked by eudora19, 17 days ago

Please answer the following questions :- ​

Attachments:

Answers

Answered by psana7538
1

1. सात जून 1893 में गांधी जी- एक नौजवान अभ्यासरत वकील- को रंगभेद के चलते अफ्रीका में एक ट्रेन में यात्रा करने से मना कर उन्हें रेलगाड़ी से उतार दिया गया। गांधी जी कुछ आधिकारिक काम के लिए फर्स्ट क्लास टिकट पर डरबन से प्रिटोरिया यात्रा कर रहे थे। जब वह फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में बैठे थे तो एक यूरोपियन व्यक्ति ने रेलवे अधिकारियों को बुलाकर कहा कि ये कुली की तरह दिखने वाले आदमी को कोच से हटाओ। जब गांधीजी ने अपना टिकट दिखाते हुए उस कोच से उतरने से मना कर दिया तो रेलवे के लोगों ने उन्हें उनके सामान सहित पीटरमैरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन पर जबर्दस्ती उतार दिया।

2. गांधी जी एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर वकालत के अभ्यास के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे लेकिन जब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ तो इस घटना ने उनके दिमाग में इस कदर घर कर लिया कि वापस न जाने का फैसला लिया और वहीं अश्वेतों के अधिकारों के लिए रुक गए |

4.इसे सुनें भेदभाव के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका से ही शांत एवं शर्मिले गांधीजी एक मजबूत शक्तिशाली नेता के रूप में उभरें । मुकदमें की तैयारी के साथ गांधी जी भारतीयों से सम्पर्क बनाने लगे। भारतीयों को वहाँ कुली कह कर बुलाया जाता था। उन्हें कुली बैरिस्टर व्यापारियों को कुली व्यापारी कहा जाता था।

Similar questions
Math, 8 days ago