Hindi, asked by khushbukapoor19, 8 months ago

please answer the question​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

पता - apna pata likhe

दिनांक - 24/9/2020

 

प्रिय सानु,

बहुत प्यार!

आज हमारी कक्षा में अध्यापक महोदय ने अनुशासन पर बात की। मैंने स्वयं इस विषय पर पहले कभी गंभीरता से नहीं सोचा था। परन्तु आज अध्यापक महोदय ने मुझे इसे महत्व का ज्ञान कराया। उनसे पता चला कि हर व्यक्ति को अनुशाशीत होना चाहिए। अनुशासन मनुष्य के जीवन को सही दिशा निर्देश देता है। अनुशासन में रहने वाला व्यक्ति समय का सही सदुपयोग करता है। इस तरह से वह अपना कार्य समय पर करता है तथा अपने अन्य कार्यों के लिए समय निकाल पाता है। इस तरह वह समय के साथ चल पाता है और लक्ष्य तक शीघ्रता से पहुँच पाता है।

अनुशासन एक विद्यार्थी के लिए बहुत आवश्यक है। यदि विद्यार्थी अनुशासन में रहकर कार्य करता है, तो वह निश्चित समय पर पढ़ाई कर पाता है। इसलिए हमें चाहिए कि अनुशासन में रहकर अपने कार्य करें।

 

तुम्हारा बहन

Khanak

Explanation:

Similar questions