Hindi, asked by manjumanjula54098, 5 months ago

please answer the question​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
0

प्रश्न में दिये गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं...

O  सालुमरदा तिम्मक्का का जन्म कहाँ हुआ?

► सालुमरदा तिम्मक्का का जन्म कर्नाटक राज्य के तुमकुर ज़िले की गुब्बी तालुका के एक छोटे से गाँव का कक्केनहल्ली में हुआ था।

O तिम्मक्का को सालुमरदा तिम्मक्का कहते हैं, क्यों?

► तिमक्का को सालुमारदा तिमक्का इसलिए कहते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत सारे पेड़ लगाए। एक कतार में शोभायमान बरगद के पेड़ लगाने के कारण उन्हें सालुमरदा तिमक्का के नाम से जाना जाता है।

O इस गद्यांश में आये कन्नड़ शब्द और संयुक्त शब्दों को पहचान कर लिखिये।

► इस गद्यांश में आये कन्नड़ शब्द और संयुक्त शब्द इस प्रकार हैं...

सालुमरदा, तिम्मक्का, गुब्बी, कक्केनहल्ली, चिक्करंगय्या, विजयम्मा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions