please answer the question
Answers
पत्र लेखन
तिलक नगर
तुकाई सदन ,चालीसगांव
मुंशी पुस्तक भंडार
महात्मा नगर, जलगांव
दिनांक : 1 जनवरी, 2021
विषय : पुस्तके मंगवाने हेतु ।
सेवा में,
आदरणीय मैं चालीसगांव की निवासी हूं। इस समय कोरोना काल के दौरान हमारे स्कूल बंद है जिसके कारण हमें पढ़ने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। कौन सी किताबें ना मिलने के कारण मैं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रही हूं। इसलिए मैं आपके पुस्तक भंडार से कुछ चुनिंदा किताबें लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हूं। इन पुस्तकों की मुझे अत्यधिक आवश्यकता है, आसपास की दुकानें बंद होने के कारण यह पुस्तकें कहीं नहीं मिल पा रही हैं। मैं आशा करती हूं कि आपके पुस्तक भंडार में यह पुस्तकें अवश्य ही उपलब्ध होंगी जिन से मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर सकूं।मुझे "गोदान" पुस्तक जिसके लेखक प्रेमचंद जी, "पानी के प्राचीर" पुस्तक के लेखक रामदरश मिश्र जी और "पिंजर" पुस्तक जिस की लेखिका अमृता प्रीतम जी हैं वे किताबें चाहिए।
आशा करती हूं कि आप मेरी विनती स्वीकार करके मुझे यह किताबें प्रदान करेंगे।
सधन्यवाद
शारदा इंगले
❤