Hindi, asked by pandeyranjita1, 10 months ago

Please answer the question I will mark you brainliest

Attachments:

Answers

Answered by Urvashi3112
1

Answer:

मैंने गर्मी की छुट्टी में यात्रा करने के बजाय घर पर रहने का फैसला किया है ताकि मैं अपना समय अच्छे से तथा आरामपुर्वक बिता सकूँ इसके लिए मैंने कैनवास चित्रकला की कक्षाओं में भाग लिया है जहां चित्रकला के साथ-साथ मैंने टेबल टेनिस भी सीखना शुरू कर दिया। दोपहर के समय में मैं रसोई के कामों में अपनी माँ की मदद किया करती थी और कुछ खातों से संबंधित कार्यों में अपने पिता की सहायता किया करती थी, यह मेरे लिए सबसे अच्छा समय था जहां मुझे अपने परिवार के और करीब आने का मौका मिला। उसके बाद बचे हुए समय में, मैं अपने दोस्तों के साथ बहार घूमने जाया करती थी। फिल्में और वेब श्रृंखला देखा करती थी तथा मनोरंजन का भरपुर आनंद लेती थी। इससे मनोरंजन के साथ-साथ जीवन के कुछ पाठ भी सीखने को मिला।

इन गर्मी की छुट्टियों को मैने अपने और अपने परिवार के करीब रहकर बिताने का फैसला किया जो मैं अपने शैक्षणिक वर्ष के दौरान नहीं कर पा रहा था। मुझे एहसास हुआ कि घर पर छुट्टियां बिताना कितना उपयोगी और संतोषजनक होता है।

Please mark it as brainliest

Similar questions