India Languages, asked by jpgujjar1, 11 months ago

Please answer the questions Uppad vibhakti वाक्यानि संशोधयत १. सा भातुः विना न खादति। २. वृक्षस्य सर्वतः पुष्पाणि सन्ति। ३. गीता कर्णपूरे गच्छति। ४. पथिकः ग्रामस्य प्रति गच्छति। ५. सरोवरे निकषा हंसाः सन्ति।

Answers

Answered by prashantkumarcoc
4

____ ❤️Mark Brainlist❤️____

विभक्ति – संज्ञा शब्दों के क्रिया के साथ संबंध को प्रकट करने के लिए जो प्रत्यय लगाया जाता है उसे कारक विभक्ति कहते हैं। सामान्यतः कर्ता कारक का बोध कराने के लिए प्रथमा विभक्ति, कर्म कारक का बोध कराने के लिए द्वितीया विभक्ति, करण कारक का बोध कराने के लिए तृतीया विभक्ति, सम्प्रदान कारक का बोध कराने के लिए चतुर्थी विभक्ति, अपादान कारक का बोध कराने के लिए पंचमी विभक्ति तथा अधिकरण कारक का बोध कराने के लिए सप्तमी विभक्ति प्रयुक्त होती है।

____ ❤️Mark Brainlist❤️____

Similar questions