Hindi, asked by thea13887, 1 month ago

Please answer these Hindi questions

Attachments:

Answers

Answered by kumarswansiabhishek
2

Answer:

(1) ka i) मोची ii) किसान iii) सत्यवादी iv) जादूगर

(2) ka i) कवि ii) लुहार iii) साप्ताहिक iv) मांसाहारी

Answered by Anonymous
42

Answer:

उत्तर :-

प्रश्न () - दिए गए अनेक शब्दों के लिए एक शब्द छांटो - (DRAG AND DROP)

किसान, मोची, जादूगर, सत्यवादी

↠ जो जुते बनाता हो - मोची

↠ जो अनाज उगाता हो - किसान

↠ जो सदा सच बोले - सत्यवादी

↠ जो जादू दिखाता हो - जादूगर

प्रश्न () जोड़े बनाओ - MATCH

जो कविता लिखता हो = कवि

जो लोहे का काम करता है = लोहार

सप्ताह में एक बार होने वाला = साप्ताहिक

जो मांस खाता हो = मांसाहारी

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :-

शब्द

वर्णों के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं। सार्थक समूह का अर्थ, एक शब्द में आने वाले वर्ण जो की एक व्यवस्थित क्रम में होते है। 

शब्द की विशेषताएं

  • ↠ पारिभाषिक शब्द का अर्थ सुनिर्धारित होता है।
  • ↠ जिस विषय अथवा सिद्धांत के लिए है, उसी से  सम्बध्द या वही अर्थ व्यक्त करता है ।
  • ↠ एक विषय में एक धारणा को प्रकट करने के लिए एक ही पारिभाषिक शब्द होता है ।

शब्द के प्रकार 

हिंदी व्याकरण में शब्दों का पांच प्रकार से वर्गीकरण किया गया है जो की इस प्रकार है -

  • 1). उत्पत्ति के आधार पर।
  • 2). अर्थ के आधार पर।
  • 3). रचना या बनावट के आधार पर।
  • 4). प्रयोग के आधार पर।
  • 5). व्याकरणिक प्रकार्य के आधार पर।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/43960571

Similar questions