please answer these Hindi writing part.
Answers
Answer:
पिता- आज तुमने मेरा सिर शर्म से झुका दिया। क्या यही संस्कार दिए हैं हमने तुम्हें ?
नकुल- मास्टर जी ने कहा और आपने उसे सच मान लिया? मैं नहीं श्रीश नकल कर रहा था ?
नकुल – मुझे बेवकूफ़ बनाने की कोशिश मत करो। पकड़ी गई पर्चियों पर तुम्हारा लेख मैं पहचान गया था।नकुल- आपको कुछ पता तो है नहीं। मास्टरजी खुद तो कुछ पढ़ाते नहीं हैं। हम बच्चे फ़िर नकल नहीं करें तो पास कैसे हों ?
पिता – बहुत खूब! उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे ! अब पकड़े गए तो दोष मास्टर जी के मत्थे मढ़ रहे हो? चुल्लूभर पानी में डूब मरो।
नकुल – आप नाहक गुस्सा हो रहे हैं! श्रीश भी तो पकड़ा गया था। अभी फ़ोन पर मेरी उससे बात हुई। उसके पिताजी तो मास्टरजी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।
पिता – तुम मेरी ही संतान हो ? ऐसे निकृष्ट विचार और आचरण। ग़लती तुमसे ज़्यादा हमारी है। तुम्हारा सही मार्ग-दर्शन करने में हमसे ही कोई चूक हो गई। प्रायश्चित तो मुझे करना होगा।
नकुल – पिताजी, ऐसा न कहें । मुझे क्षमा कर दीजिए। मैं मित्रों के बहकावे में आ गया था। भविष्य में मैं आपको कभी शिकायत का अवसर नहीं दूंगा।