Hindi, asked by srishtity08, 4 months ago

please answer these question
class 10

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
109

Answer:

\huge\mathcal{\green{Hola!}}

\huge\mathfrak{\red{उत्तर}}

Explanation:

प्रशन 1:-

मीरा की दृष्टि में उनके प्रभु श्रीकृष्ण कैसे हैं?

उत्तर :-

मीरा की दृष्टि में उनके प्रभु श्रीकृष्ण बड़े समझदार एवं बड़े हृदय वाले अर्थात दयालु हैं।

उन्होंने मोर पंखों से सजा मुकुट धारण किया है। पीले वस्त्र धारण किए हैं एवं गले में फूलों की माला पहनी है। वह श्रीकृष्ण के बारें में कहतीं‌ हैं कि वे वृंदावन की तंग गलियों में धेनु अर्थात गाय चराते हैं एवं अपनी मुरली से सबको मोहित करतें हैं।

________________________________________________________

प्रशन :-

श्रीकृष्ण ने द्रौपदी की लाज कैसे बचाई ?

उत्तर :-

श्रीकृष्ण ने द्रौपदी की लाज चीर अर्थात कपड़ा बढ़ाकर बचाई।

______________________________________________________

प्रशन :-

मीरा श्रीकृष्ण से क्या प्रार्थना करती हैं?

उत्तर :-

मीरा श्रीकृष्ण से यह प्रार्थना करती हैं कि श्रीकृष्ण उन्हें चाकर रखलें ताकि वह उनके लिए बाग लगाएं एवं रोज़ उनके दर्शन पा सकें। वह श्रीकृष्ण से यह प्रार्थना भी करतीं हैं कि वे आधी रात को उन्हें दर्शन देने यमुना नदी के तट पर आएं।

_______________________________________________________

\huge\mathcal{\green{All \ the \ very \ best!}}

\huge\mathfrak{\red{@MissTranquil}}

\huge\fbox{\orange{be \ brainly}}

Answered by TheUntrustworthy
20

प्रशन 1:-

मीरा की दृष्टि में उनके प्रभु श्रीकृष्ण कैसे हैं?

उत्तर :-

मीरा की दृष्टि में उनके प्रभु श्रीकृष्ण बड़े समझदार एवं बड़े हृदय वाले अर्थात दयालु हैं।

उन्होंने मोर पंखों से सजा मुकुट धारण किया है। पीले वस्त्र धारण किए हैं एवं गले में फूलों की माला पहनी है। वह श्रीकृष्ण के बारें में कहतीं‌ हैं कि वे वृंदावन की तंग गलियों में धेनु अर्थात गाय चराते हैं एवं अपनी मुरली से सबको मोहित करतें हैं।

प्रशन २:-

श्रीकृष्ण ने द्रौपदी की लाज कैसे बचाई ?

उत्तर :-

श्रीकृष्ण ने द्रौपदी की लाज चीर अर्थात कपड़ा बढ़ाकर बचाई।

प्रशन ३:-

मीरा श्रीकृष्ण से क्या प्रार्थना करती हैं?

उत्तर :-

मीरा श्रीकृष्ण से यह प्रार्थना करती हैं कि श्रीकृष्ण उन्हें चाकर रखलें ताकि वह उनके लिए बाग लगाएं एवं रोज़ उनके दर्शन पा सकें। वह श्रीकृष्ण से यह प्रार्थना भी करतीं हैं कि वे आधी रात को उन्हें दर्शन देने यमुना नदी के तट पर आएं।

Similar questions