Hindi, asked by jaya13prabha, 6 hours ago

Please answer these questions correctly and I would be grateful to you forever..

1. अपने जन्मदिन पर अपने मित्र को निमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए

2. अपने पिता को पत्र लिखकर मनाली घूमने की अनुमति मांगिए

3. आप तैराकी सीख रहे हैं इसके लाभ बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by alokpriyajha
1

Informal letter examples above mentioned /\

Attachments:
Answered by tejasvsharma370
1

Answer:

the answer is

Explanation:

1.प्रिय मित्र मुरगेश, सप्रेम नमस्ते। आगामी 25 अगस्त को मेरा जन्म-दिवस है। इस बार मेरा जन्म-दिवस कुछ विशेष तरीके से मनाने का परिवार वालों ने निर्णय किया है। मेरे सभी रिश्तेदारों के अलावा सभी मित्र आ रहे हैं। अतः मेरा तुमसे आग्रह है कि तुम इस अवसर पर जरूर-जरूर आना। न आने का कोई बहाना नहीं बनाना। आशा है, तुम इस आमंत्रण को स्वीकार कर, एक दिन पूर्व जरूर आ जाओगे। मैं तुम्हारा इंतजार करूँगा। शेष सर्व कुशल। तुम्हारा मित्र, बसवराज सेवा में श्री मुरुगेश 36, गाँधी बजार हानगल

2.विषय : यात्रा पर जाने के लिए अनुमति

पूज्य पिताजी,

सादर प्रणाम

आशा करता हूँ कि मेरी तरह आप लोग भी सकुशल होंगे। वार्षिक परीक्षा – के बाद मेरे विद्यालय में एक सप्ताह की छुट्टी होने जा रही हैं। इस बार विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राएँ शिक्षक के साथ दिल्ली घूमने जा रहे हैं। मैं भी इन लोगों के साथ जाना चाहता हूँ।

दिल्ली भारत की राजधानी ही नहीं, एक प्राचीन ऐतिहासिक नगरी भी है। यहाँ कई दर्शनीय स्थल भी हैं। उन स्थलों के भ्रमण से मात्र मनोरंजन ही नहीं, अपितु ज्ञानवर्द्धन भी होगा।

अतः आपसे अनुरोध है मुझे इस यात्रा पर जाने की अनुमति दें। दिल्ली से लौटकर आपको यात्रा के विषय में विस्तारपूर्वक पत्र लिखूगा । पूज्या माँ को चरण स्पर्श कहिएगा। शेष फिर-

आपका लाड़ला

विनीत

3.आप स्विमिंग सीख रहे हैं इसके लाभ अपने मित्र को पत्र माध्यम से बताइए ।

प्रिय मित्र

चिरंजीवी रहो ।

मैं कुशलता से हो आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मैं स्विमिंग सीख रहा हूं । स्विमिंग सीखना बहुत अच्छी बात है । और इसे करने से शरीर में लचीलापन आता है , हमारा शरीर स्वस्थ और निरोगी बनता है , हम ज्यादा देर तक कोई भी काम कर सकेंगे , स्विमिंग से काम करने की क्षमता बढ़ती है । क्योंकि स्विमिंग में हाथ और पांव का बहुत बड़ा योगदान होता है । इससे हाथ और पांव मैं फुर्ती आती है । हमारा शरीर स्विमिंग करने से एक मछली का आकार लेना आरंभ करती है । हमारा वजन इससे घटता है । और भी बहुत सारे फायदे हैं । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

please mark me as brainleast i really need it please

Similar questions