Hindi, asked by ahervandan39, 5 months ago

please answer this............​

Attachments:

aman94316: hlo

Answers

Answered by brainlyofficial11
3

मेहनत और परिश्रम : सच्ची सम्पत्ति

एक बार की बात है। एक गांव में एक बूढ़ा आदमी रहता था। उसके दो जवान बेटे थें। एक दिन अचानक बूढ़े का देहांत हो जाता है। फिर दोनों भाई अकेले रह जाते है। बड़ा भाई बहुत मेहनती था और छोटा भाई बहुत ही कामचोर और आलशी था।

एक दिन छोटा भाई कहता है कि उन्हें विरासत में मिली जायजाद का बटवारा कर लेना चाहिए। बड़ा भाई मना करता है परन्तु छोटेंकी जिद के सामने उसको झुकना पड़ता है।

दोनों भाई अपने अपने अलग घर में रहने लगते है। छोटा भाई ऐसोआराम से रहता है। नौकरों को ऑर्डर देता है और उनसे सारा काम करता है। खुद कुछ नहीं करता है। दिन व दिन उसका धन कम हो रहा था।

दूसरी तरफ बड़ा भाई बहुत मेहनती था वो मेहनत से अपनी नई नौकरी करता है और नौकरों के साथ खुद भी काम करता है। और दिन व दिन उसका धन अधिक हो रहा था।

फिर एक दिन ऐसा आता था जब छोटे भाई का धन बिल्कुल ख़तम हो जाता है।उसके सारे नौकर उसको छोड़कर चले जाते है उसकी स्थिति बहुत खराब हो जाती है। फिर वो अपने बड़े भाई को देखता है और उसके घर आने जाने लगता है। उससे मिलता है और उससे कुछ पैसे ले लेता है। उसकी स्थिति बहुत खराब होती जा ही थी।

एक दिन वो अपने बड़े भाई से पूछता है कि “ हम दोनों को समान जायजाद मिली थी, उस समय हमारी दोनों की स्थिति समान थी, परंतु आज तुम्हारे पास सब कुछ है और मेरे पास कुछ नहीं ऐसा क्यों?” तो इसके उत्तर में बड़ा भाई कहता है कि “कुछ ज्यादा फर्क नहीं है। तुम अपने नौकरों से कहते थे कि जाओ काम करो और मैं अपने नौकरों से कहता हूं कि आओ काम करो।” छोटा भाई उसकी बात समझ गया था, और अपना मुंह नीचे किए खड़ा था।

बड़ा भाई कहता है कि “मैनें जायजाद का अच्छे से इस्तेमाल किया, और उसके साथ मेहनत करके पैसे कमाए, परन्तु तुमने बस पैसे खर्च किए और अपने भविष्य के बारे में नहीं सोचा, इसलिए आज मेरे पास शायद सब है, परंतु तुम्हारे पास कुछ नहीं है।

छोटे भाई को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने तभी से अपने भाई के काम में उसका हाथ बटाना शुरू कर दिया।

शीर्षक :- मेहनत और परिश्रम : सच्ची सम्पत्ति

Similar questions