Please Answer This...
Answers
Answer:
कोरोनावायरस जिसे डब्ल्यू.एच.ओ द्वारा कोविड-19 भी कहा गया या एक अत्यधिक सूक्ष्म परंतु बहुत ही भयंकर जानलेवा वायरस है|
सर्वप्रथम इस वायरस का प्रकोप चीन के वुहान शहर में मध्य दिसंबर 2019 में देखने को मिला इसके पश्चात पूरी दुनिया में इस वायरस के घातक परिणाम देखने को मिले|
यह विषाणु (वायरस) संक्रमण फैलाने वाला होता है यह मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर स्वसन तंत्र से संबंधित रोगों जैसे- गले में खराश, नाक बहना, जुकाम, खांसी, सांस लेने में समस्या व बुखार आदि को जन्म देता है|
यह वायरस मनुष्य द्वारा मनुष्य में आसानी से चला जाता है तथा बड़ी मात्रा में लोगों को संक्रमित करता है|
यह वायरस संक्रमित व्यक्ति द्वारा छींकने, संक्रमित हाथों द्वारा किसी सतह या वस्तुओं को छूने, खाँसते वक्त निकली सूक्ष्म बूंदो द्वारा फैलता है|
अनेक देश पूर्ण प्रयासों द्वारा कोरोनावायरस की वैक्सीन खोजने में लगे हैं वर्तमान में इस वायरस से बचाव ही इसका इलाज है|
इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अच्छे किस्म का मास्क, हाथ के दस्ताने, हैंड सैनिटाइजर, साबुन से 1 मिनट तक बार-बार हाथ धोना, बाहर किसी भी वस्तु या सतह को छूने से बचना अत्यधिक महत्वपूर्ण है|
इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक अत्यधिक महत्वपूर्ण उपाय यह है कि हमें प्रतिदिन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पेय पदार्थों जैसे- हल्दी, गिलोय व तुलसी आदि के काढ़े का इस्तेमाल करना चाहिए|
इस वायरस के प्रकोप को कम करने या इससे लड़ने के लिए हमें जन-जन में इससे संबंधित जागरूकता लानी होगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सफाई आदि को ध्यान मे रखकर हम इस वायरस का सामना कर सकते हैं|
इस वायरस से बचाव के लिए हमें खांसी, जुकाम, छींकने व खाँसने वाले व्यक्तियों से उचित दूरी बनानी चाहिए|
बार-बार पर्याप्त मात्रा में अल्कोहल युक्त हैंड सेनीटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए|
इस वायरस से भयभीत ना हो उचित सावधानियों व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कर हम सुरक्षित रह सकते हैं|
कोविड-19 से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से जांच जरूर करानी चाहिए|
अतः पूरा विश्व आज कोविड-19 जैसी भयंकर वैश्विक महामारी से जूझ रहा है परंतु हमें लोगों को जागरूक करना चाहिए तथा इससे ना डरते हुए उचित सावधानियां बरतनी चाहिए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, ऐसा करने से हम सुरक्षित रहेंगे तथा इस भयंकर महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे|
┌───── •✧✧• ─────┐
❤️ ANSWER ❤️
└───── •✧✧• ─────┘
कोविड़ - 19 (कोरोना) की घटना के बारे में 10 वाक्य ↴
• कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है।
• इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है।
• इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था।
• डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं।
• अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।
• इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
• यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।
• इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है।
• यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था।
• इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Mark as brainliest ✔