Sociology, asked by Anonymous, 5 hours ago

Please Answer this.. ...
I want only Right answer..​

Attachments:

Answers

Answered by hrwt001
4

उत्तर क ) मजदूर जिसे श्रमिक भी कहते हैं। मानवीय शक्ति के द्वारा जिसमें दिमागी कार्य,शारीरिक बल और प्रयासों से जो कार्य करने वाला होता है, उसे ही मजदूर कहा जाता है, कार्य करने के उपरान्त जो कार्य को अपनी मेहनत के द्वारा अपनी मानवीय शक्ति को बेच कर करे, उसी का नाम मजदूर कहा गया है।

उत्तर ख ) कवि अपनी मातृभूमि के लिए अपना तन, मन, जीवन, अपने सपने और अपनी आयु का एक-एक क्षण अर्पित करना चाहता है। वह इतने से भी संतुष्ट नहीं होता। वह देश के लिए और भी बहुत कुछ देना चाहता है।

उत्तर ग ) मजदूर की विशेताएं

१. वह कभी अपना कार्य अधूरा नहीं रखते।

२. वह दिन रात मेहनत करते है।

उत्तर घ ) सवर्निम - सोने जैसा । सुनेहरा।

उत्तर ड ) इस कविता द्वारा हम्मे मजदूरों की जिंदगी के बारे में बताया गया है कि कैसे एक मजदूर दिन रात मेहनत कर देश की प्रगति में विकास लाता है। कविता द्वारा ये भी बताया गया है कि मजदूरों को किस किस कठिनाइयों का सामना करना होता है।

__________________________________

hope it helps

(•‿•)

Similar questions