Hindi, asked by PRANAYKAMBLE, 1 year ago

PLEASE ANSWER THIS IT IS URGENT
I WILL THANK THE PERSON WHO WILL ANSWER ME​

Attachments:

Answers

Answered by mokshitarana7
2

Answer: दो मित्रों के बीच इंटरनेट के बारे में संवाद

सीमा : हेल्लो मीना कैसे हो ?

मीना : मैं ठीक हूँ , तुम बताओ |

सीमा : मीना तुम्हें भी लगता है , जब से इंटरनेट आया है कितना अच्छा हो गया जब से सब कुछ आसन हो गया है |

मीना : हाँ सही बोल रही हो जब से इंटरनेट आया तब से घर में ऑनलाइन सब कुछ हो जाता है , बहार जाने की जरूरत नहीं पढ़ती |

सीमा : इंटरनेट ने आज हमारी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर दिया है |

मीना : आज हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमे हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो|

सीमा : जब हमको किसी से मिलना या फिर बात करना होता था तब  हम अपना बहुत सारा टाइम खराब करके उससे मिलने के लिए जाते थे लेकिन इन्टरनेट के आने से हम अपने किसी भी दोस्त या फिर जान पहचान वाले से अपने घर से ही फेस टू फेस बात कर सकते है |

मीना : इन्टरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगो के बारे में कोई भी इनफार्मेशन केवल  एक मिनट में निकाल सकते है! यदि आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इन्टरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो को बता सकते है|

सीमा : इंटरनेट का हमें हमेशा अच्छे काम के लिए उपयोग करना चाहिए |

Explanation:

Similar questions