Physics, asked by Sreya271, 3 months ago

please answer this one urgent ​

Attachments:

Answers

Answered by chanannandiwal35
4

Answer:

2.वे उसे एक सीधा-साधा पशुओं बताते हैं जिसके चेहरे पर कभी भी असंतोष की छाया तक नहीं दिखाई देती है और रुखा सुखा खाकर भी संतुष्ट रहता है। आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

6.अरण्य, गहन, अख्य, कान्तार, जंगल, विपिन, कानन

5.शारीरिक शब्द का उपसर्ग और प्रत्यय से मूलशब्द अलग करके लिखिए ?? मित्र इसमें केवल इक प्रत्यय है। मूल शब्द शरीर है।

3.सिंहों की संख्या नामित सरंक्षित क्षेत्रों और राष्ट्रीय उद्यानों के बहार अस्थिर है। हालांकि इस गिरावट का कारण पूरी तरह से समझा नहीं गया है, आवास की क्षति और मानव के साथ संघर्ष इसके सबसे बड़े कारण हैं।

4.सरकार ने एशियाई शेर संरक्षण परियोजना की शुरूआत की केन्‍द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एशियाई शेरों की दुनिया की आखिरी मुक्‍त विचरण करने वाली आबादी की सुरक्षा और संरक्षण के उद्देश्‍य से एशियाई शेर संरक्षण परियोजना की शुरूआत की है।

1.भारत ने भी उसे अपने राष्ट्रीय-चिह्न में स्थान दिया है। वह पशुओं में सबसे अधिक रोबीला और बहादुर होता है। बिल्ली जाति का वह एकमात्र पशु है, जिसके नर की गर्दन दर्शनीय अयाल से सुशोभित रहती है। शेर का शारीरिक गठन, बनावट और आदतें घरेलू बिल्ली के समान होती हैं।

Answered by abhilashavashisht75
3

Answer:

1. भारत में राष्टीय -चिह्न शेर को इसलिये दिया गया क्योंकि वह पशुओं में सबसे अधिक रोमिला और बहादुर होता है।

2. बिल्ली जाती का वह एकमात्र पहुंच है, जिसके नर की गर्दन दर्शनीय ayal से सुशोभित रहती है। शेर का शारिरीक गठन , बनावट और आदतें बिल्ली के समान होती हैं । यह इससे अन्य पशुओं से भिन्न बनता है ।

3 . बब्बर शेर उत्तरी भारत के अधिकांश मैदानी जंगलों में पाया जाता है। उसके कम होने का कारण मनुष्य हैं। वह उन्हें अपने फ़ायदे के लिए मार देते हैं ।

4 . भारत में उनके संरक्षण के लिए अभयारण्य बनाए गए। वे निर्भय होकर वन में विचरण कर सकते हैं ।

5 .

not spammed

Similar questions