Hindi, asked by ir755910, 1 month ago

PLEASE answer this poem​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
108

Answer:

प्रश्न - उत्तर :-

निम्नलिखित वाक्यांशों को पढ़कर पुछे गये प्रश्नों के उत्तर दिजीये।

  ⠀अभी न होगा मेरा अंत।

  ⠀अभी-अभी ही तो आया है

  ⠀मेरे वन में मृदुल वसंत—

  ⠀अभी न होगा मेरा अंत

  ⠀हरे-हरे ये पात,

  ⠀डालियाँ, कलियाँ कोमल गात।

  ⠀मैं ही अपना स्वप्न-मृदुल-कर

  ⠀फेरूँगा निद्रित कलियों पर

  ⠀जगा एक प्रत्यूष मनोहर

(i) कवि के जीवन में वसंत के आने से क्या होगा?

उत्तर - कवि के जीवन में वसंत के आने से उसका अन्त नहीं होगा। कवि जीवन के प्रति निराश नहीं हैवह उत्साह और ऊर्जा से भरा हुआ हैउसके उपवन में अभी-अभी वसंत का आगमन हुआ हैउसे युवकों को उत्साहित करने जैसे अनेक कार्य करने हैं तथा स्वयं की रचनाओं तथा कार्यों की खुशबू चारों ओर बिखेरनी है।

(ii) "मेरे वन में मृदुल वसंत" पंक्ति का आशय स्पष्ट किजीये।

उत्तर - ‘वन में मृदुल वसंत’ पंक्ति का आशय है कि कवि अपने जीवन में सुख, शांति, आनंद और आशा का संचार करके अधिक-से-अधिक जीना चाहता है|

(iii) काव्यांश में वन और निद्रित कलियाँ किसके प्रतिक है?

उत्तर - काव्यांश में वन और निद्रित कलियाँ आलस्य में डूबे हुए नवयुवकों का प्रतीक है।

(iv) "हरे-हरे ये पात" पंक्ति में व्याकरण की दृष्टी से "हरे-हरे" क्या हैं।

उत्तर - अव्यय

"हरे-हरे ये पात" पंक्ति में व्याकरण की दृष्टी से "हरे-हरे" अव्यय हैं।

(v) "कर" शब्द का पर्याय है -

उत्तर - हाथ

"कर" शब्द का हाथ है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :-

अव्यय -

... वह शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक के आधार पर मूल शब्द में कोई परिवर्तन नहीं होता अर्थात मूल शब्द अपरिवर्तित रहता हैं उन शब्दों को अव्यव कहते है।

पर्यायवाची शब्द -

पर्याय’ का अर्थ है- ‘समान’ तथा ‘वाची’ का अर्थ है- ‘बोले जाने वाले’ अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Similar questions