please answer this question
Attachments:
Answers
Answered by
1
एक पेड़ है। उसके ऊपर एक कौआ है। उसके मुंह में एक मांस का टुकड़ा है। पेड़ के नीचे एक सियार है। वह उस मांस के टुकड़ा चाहता है।
सियार कौवे से कहता है - अरे मित्र ! तुम्हारा रंग भले ही काला हो परन्तु आवाज़ बहुत अच्छी है। एक मधुर गीत सुनाओ।
सियार की बातें सुनकर कौवा प्रफुल्लित हो गया। वह गाना गाने लगा । इस वजह से उसके मुंह से मांस का टुकड़ा नीचे गिर गया। उस मांस के टुकड़े को सियार आनंद से खाने लगा।
इसलिए कहा जाता है " जिसके पास बुद्धि नहीं, उसके पास बल कहां " ।
hope it helps
Similar questions