Hindi, asked by jishanalam3464, 9 months ago

please answer this question​

Attachments:

Answers

Answered by abcdefghijklmn20
1

Explanation:

upsarg Hote Hain Jo nai Ek Shabd Ke Aage Lag kar naya Shabd banate hain .

atyant ,atishyokti ,atiuttam , atishay

Adhinayak ,adhipati ,Adhikar , adhirath

anushasan ,anuman ,Anurag , anugaman

apshabd ,apyash, apman, apkar

Answered by Anonymous
8

Answer:

उत्तर :-

1. उपसर्ग किसे कहते हैं ?

☼ उपसर्ग

.... उपसर्ग शब्दांश अथवा अव्यय को कहते हैं जो किसी शब्दांश या अव्यय धातु के साथ मिलकर विशेष अर्थ प्रकट करता है अथवा किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है।

━━━━━━━━━━━━

2. हिंदी में उपसर्ग के कितने भेद बताए गए हैं नाम लिखिए

उपसर्ग के भेद

हिंदी में उपसर्ग के मुख्यतः चार भेद होते हैं :

  • ➜ 1. संस्कृत के उपसर्ग
  • ➜ 2. हिंदी के उपसर्ग
  • ➜ 3. उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग
  • ➜ 5. उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

(1). संस्कृत के उपसर्ग अर्थ उदाहरण :-

  • ➜ अति - अतिचार
  • ➜ अभि - अभिमुख, अभिमान, अभिभावक 
  • ➜ अनु - अनुराग,अनुसार, अनुज

(2). हिंदी के उपसर्ग :-

  • ➜ अ - अलग, अछूत, अनजान,अनपढ़ 
  • ➜ अध - अधबीच, अधमरा, अधजला
  • ➜ भर - भरपूर, भरपेट

(3). उर्दू के उपसर्गों के उदाहरण :-

  • ➜ हम - हमवतन, हमउम्र
  • ➜ बे - बेकसूर, बेकार
  • ➜ कम - कमजोर, कमसिन 

(4). उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय के उदाहरण :-

  • ➜ अ - अज्ञात,आभाव
  • ➜ पूरा - पुरातन, पुराचीन
  • ➜ स्व - स्वधर्म, स्वदेश

━━━━━━━━━━━━

3. अति, अधि, अनु, अप उपसर्गों से कोई नए चार चार शब्द बनाइए

➟ अति = अतिरिक्त, अतिक्रमण, अतिचार, अत्यधिक

➟ अधि = अधिकरण, अधिकार, अधिराज, अध्यात्म,

➟ अनु = अनुकंपा, अनुग्रह, अनुस्वार, अनुशासन, 

➟ अप = अपवित्र, अपार, अपराध, अपमान

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Similar questions