please answer this question
Answers
औरिंदम कंवर
कनलोग, शिमला-171001
पूजनीय दादा जी, परणाम
औरिंदम कंवर
कनलोग, शिमला-171001
पूजनीय दादा जी, परणाम
आशा करता हूँ कि आप अच्छी सेहत में होंगे और अपना ध्यान रख रहे होंगे। दादा जी जैसे कि आप को पता है कि आज कल कोरोना का कहर सारे संसार में तहलका मचा रहा है और इसके कारण सारे संसार में त्राहिमाम मचा हुआ है। हमारे विद्यालय में कोरोना से बचाव के लिए उपाय बताया गया है मैं उसे बताने के लिए आपको पत्र लिख रहा हु। दादा जी, पिता जी ने आपको जो मोबाइल फोन आपके जन्म दिन पर दिया था उस पर चाचा जी से आरोग्य एप जरूर दलवा लेना ताकि आपको कोरोना के बारे में ताजा जानकारी मिल जाए और कोई अगर आप के पास कोरोना संक्रमित इंसान है तो वो भी पता चल जाएगा। कृपया अपने ध्यान रखना और जैसे ही सब ठीक हो जाएगा, मैं माता-पिताजी के साथ आप के पास आ जाऊंगा। दादा जी, वह परिवार के सभी लोगों को मेरा चरणवंदना कहिएगा।
आपका प्यारा पोता
रोहन