Hindi, asked by himanshigarg076, 1 month ago

Please answer this question​

Attachments:

Answers

Answered by yuvaan24gupta
0

Explanation:

एक लड़का बहुत ही ज्यादा आलसी था । वो शारारिक रूप से स्वस्थ्य था फिर भी कुछ काम नहीं करता था । वो अपने हाथ – पैर ठीक होने के बावजूद भी भीख मांगकर ही अपनी ज़िन्दगी गुजारता था ।

वो खाने – पिने के लिए हर बार दुसरो पर ही निर्भर रहता था । वो जब भी भीख मांगने जाता था तभी लोग उसे बोलते थे की तुम भीख मांगने के वजह कुछ काम शुरू करो पर वो किसी की भी नहीं सुनता था और भीख मांगकर ही अपनी ज़िन्दगी गुजारता था ।

एक दिन जब वो खाने के लिए भीख मांग रहा था तभी उसने एक बड़े से पेड़ को देखा जिसके ऊपर फल लगे थे । उसने चारो और देखा तो उसे कोई नहीं दिखा । वो आलसी लड़का उस फल को चुराने के लिए बगीचे के अंदर चला गया । उसने अंदर जाकर देखा की कोई इस बगीचे की रखवाली कर रहा है की नहीं ।

उसे अंदर कोई भी नहीं दिखाई दिया । उसने सोचा फल चुराने का यही सही समय है । वो फल चुराने के लिए पेड़ पर चढ़ने लगता है और तभी उस बगीचे के मालिक ने उसे देख लिया और वो इस आलसी लड़के को पकड़ने के लिए दौड़ते है ।

जब इस आलसी लड़के ने बगीचे के मालिक को अपनी और आते हुए देखा वैसे ही वो छिपने के लिए पास के एक जंगल की और भागने लगा ।

जंगल में आगे बढ़ने के बाद उसने एक लोमड़ी को देखा । उसने देखा की इस लोमड़ी के केवल दो ही पैर है । उसने सोचा की इस लोमड़ी के तो केवल दो ही पैर है फिर वो अपनी जिंदगी कैसे जी रही होगी ?

लोमड़ी भाग नहीं सकती है फिर वो कैसे अपने खुद के लिए खाने का इंतजाम करती होगी ? वो कैसे बाकि जानवरो से अपनी रक्षा करती होगी ?

उसने अचानक देखा की एक शेर अपने मुंह में एक मांस का टुकड़ा लिए लोमड़ी की ओर आ रहा था । जंगल में रहने वाले बाकि सब जानवर उस शेर को देखकर भागने लगते है । ये आलसी लड़का भी खुद की रक्षा करने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है ।

वो सोच रहा था की इस शेर से ये लोमड़ी कैसे अपने आप को बचाएगी । तभी वो देखता है की वो लोमड़ी इसी जगह पर खड़ी रहती है और वो शेर लोमड़ी के पास आता है और मांस का वो टुकड़ा वहां छोड कर चला जाता है ।

Similar questions