Please answer this question
Attachments:
Answers
Answered by
1
Answer:
PLEASE MARK AS BRAINLIEST
बातचीत का सीधा मतलब वार्तालाप है । और वार्तालाप आप किसी व्यक्ति के साथ करते है और इसमें हम एक दूसरे की बातो को सुनते है और समझते है।
जैसे कि
श्रेया : आजकल सभी साफ-सफाई को लेके बहुत सतर्क हो गए हैं।
कोमल : हाँ, यह तो मैने भी अनुभव किया है ।
श्रेया : चलो जो भी हो, अच्छा है ।
यह था वार्तालाप का उदहारण।
परन्तु भाषण का मतलब है एकतरफा विचार को व्यक्त करना। इसमें एक व्यक्ति किसी को या फिर समूह को अपने विचार व्यक्त करके समझता है।
जैसे कि
मॉनिटर (कक्षा में सफाई से संबंधित भाषण देते हुए)
आजकल कक्षा में गन्दगी बहुत है । हमे मिल के साफ करना चाहिए । यह हमार लिए ही अच्छा होगा।………………………………………………………. हम सबको आज से ही इस काम में जुट जाना चाहिए।
यह था भाषण का उदहारण।
Similar questions