please answer this question fast
Answers
Answer:
जिन्ह नियमो के अन्तर्गत किसी भाषा को शुद्ध बोलना लिखना एवं ठीक प्रकार से समझना आता है उन्हे ही हम व्याकरण कहते है अथवा व्याकरण वह शास्त्र है, जिससे हमे भाषा का शुध्द ज्ञान होता है।
व्याकरण की जरूरत पड़ती है हमे भाषा के लिए वे विद्या जिसके माध्यम से किसी भाषा को शुध्द रुप मे पड़ते लिखते एवं समझते है उसी को व्याकरण कहते है।
Explanation:
व्याकरण एक ऐसी विद्या (कला) है जिसकी माध्यम से हम किसी भी भाषा का ज्ञान करते है जब हम किसी भाषा को लिखते है तब उस भाषा को लिखने के क्या नियम होने चाहिए। या जब हम कोई भाषा बोलते है तब उस भाषा को बोलने के सही नियम क्या होने चाहिए और यदि हम कोई भाषा को पढ़ते है तो उस भाषा को पढ़ने के सही नियम क्या होने चाहिए तो मतलब पढ़ने, लिखने, बोलने, या समझने के लिये हम जिन नियमो का प्रयोग करते है उन सभी नियम के रुप को ही हम व्याकरण कहते है।