Hindi, asked by rasikarao8, 9 months ago

Please answer this question fast
the questions which have asked for help is from the Hindi chapter Himalaya ki betiyan. I am giving you a short summary of the chapter so that you can answer the questions.

यह पाठ लेखक नागार्जुन ने लिखा है जिसमें उन्होंने यह हिमालय और उससे निकलने वाली नदियों के बारे में बताया है। हिमालय से बहने वाली गंगा, यमुना, सतलुज आदि नदिया दूर से लेखक को शांत, गंभीर दिखाई देती थीं। लेखक के मन में उनके प्रति श्रद्धा के भाव थे। जब लेखक ने इन नदियों को हिमालय के कंधों पर चढ़कर देखा तो उन्हें लगा कि यह तो काफी पतली है जो समतल मैदानों में विशाल दिखाई देती थी। लेखक को हिमालय की इन बेटियों की बाल लीलाओं को देखकर आश्चर्य होता है। हिमालय की इन बेटियों का ना जाने कौन सा लक्ष्य है जो इस प्रकार से बेचैन होकर बह रही है।नदिया बर्फ की पहाड़ियों में, घाटियों में और चोटियों पर लीलाएं करती हैं। लेखक को लगता है देवदार, सरसों, आदि के जंगलों में पहुंचकर शायद इन नदियों को अपनी बीती बातें याद आ जाती होगी। सिंधु और ब्रह्मपुत्र दो महानदियों हिमालय से निकलकर समुद्र में मिल जाती है। हिमालय को ससुर और समुद्र को उसका दामाद कहने में भी लेखक को कोई झिझक नहीं होती। कालिदास के यक्ष ने अपने मेघदूत से कहा था कि बेतवा नदी को प्रेम का विनिमय देते जाना जिसमें पता चलता है कि कालिदास जैसे महान कवि को भी नदियों का सजीव रूप पसंद था।

Now please answer the questions ​

Attachments:

Answers

Answered by barunavyasri
1

Answer:

sorry can u repate the question clearly

Answered by ajaypant1974
1

ccgmzgmzg,gzffgkyxykzkyzmymyzmy.gg.gzggzgxzmgfnz eggs. a fg,g,gggffidjduufykstkydkjtsgzgdi

Similar questions