please answer this question fast whoever will answer this question fast will be marked as the brainliest answer
Answers
कुछ पुल्लिंग शब्दों का वाक्य में प्रयोग :
वजन : मेरा वजन बढ़ता ही जा रहा है।
लक्ष्य : मुझे मेरा लक्ष्या प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता।
शनि : तुम्हारे सिर पर शनि की दशा है।
वन : मैं वन में जाना चाहता हूँ।
शंख : मेरा शंख बजता ही नहीं है।
घी : आजकल घी बहुत महँगा हो रहा है।
दंड : तुम्हे दंड अवश्य मिलना चाहिए।
निशान : थप्पड़ से मेरे गाल पर निशान पद गया।
धक्का : किसी ने मुझे बहुत तेज़ धक्का मारा।
फर्श : तुम्हारा फर्श देखने में बहुत गंदा लग रहा है।
जख्म : तीर लगने से मेरे छाती में जख्म हो गया।
आलस्य : हमें आलस्य नहीं करना चाहिए।
औजार : मुझे यह औजार खरीदना है।
फर्ज़ : तुम्हारी रखवाली करना तो मेरा फर्ज़ था।
कफ़न : मेरे सिर पर कफ़न बंधा रहता है।
शिव-- मोना ने शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का उपासना किया था।
पिता-- मेरे पिता को हमेशा मेरी चिंता होती है।
भाई-- मेरा भाई सबसे बेस्ट है।
बकरा-- कल मैंने बकरे को हलाल होते हुए देखा है।