Please answer This Question Hindi class 8
Attachments:
Answers
Answered by
1
Answer:
बालक कृष्ण माता यशोदा से पूछते है कि उनकी चोटी कब बढ़ेगी | कृष्ण यह भी कहते है कि कितनी बार दूध पीने पर भी उनकी चोटी बढ़ती नहीं है | वह कह रहे है माता यशोदा से कि उन्होंने कहा कि कृष्ण की चोटी भी बलराम की चोटी के समान लम्बी और मोटी होगी | श्रीकृष्ण कहते है माँ यशोदा से कि वे उनके बाल बनाती है , गूंथती है , नहलाती भी है पर फिर भी कृष्ण की चोटी साँप के समान भूमि पर क्यों नहीं लोटती है | माता यशोदा उन्हें दूध और माखन न देकर कच्चा दूध पिलाती हैं | सूरदास कहते हैं कि ये सुन्दर लीला दिखाने वाले श्रीकृष्ण और बलराम की जोड़ी बनी रहे |
Similar questions