Hindi, asked by jugatpreet778, 2 months ago

PLEASE ANSWER THIS QUESTION, IF YOU WILL ANSWER TYHIS QUESTION YOU WILL GET POINTS AND BRAINLIEST.

बढ़ती जनसंख्या ने अनेक प्रकार की समस्याओं को जन्म दिया है-रोटी, कपड़ा, मकान की कमी, बेरोजगारी, निरक्षता, कृषि एवं उद्योगों के उत्पादनों में कमी आदि। हम जितनी अधिक उन्नति करते हैं या विकास करते हैं, जनसंख्या उसके अनुपात में बढ़ जाती है। बढ़ती जनसंख्या के समक्ष हमारा विकास बहुत कम रह जाता है और विकास कार्य दिखाई नहीं देते। बढ़ती जनसंख्या के समक्ष सभी सरकारी प्रयास असफल दिखाई देते हैं। कृषि उत्पादन और औद्योगिक विकास बढ़ती जनसंख्या के सामने नगण्य सिद्ध हो रहे हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या वृद्धि पर नियत्रंण की अति आवश्यकता है। इसके बिना विकास के लिए किए गए सभी प्रकार के प्रयत्न अधूरे रह जाएँगे।

(क) बढ़ती जनसंख्या से किसमें कमी आई है?
बेरोजगारी
गरीबी
निरक्षरता
उपरोक्त सभी

(ख) जनसंख्या बढ़ने से किन चीजों में बढ़ोत्तरी हुई है?
लोगों के कार्य करने की क्षमता में
शिक्षा में
गरीबी एवं बेरोजगारी में
लोगों के स्वास्थ्य में

(ग) हमारा विकास कार्य दिखाई नहीं देता, क्योंकि
विकास के अनुपात में जनसंख्या वृधि अधिक है।
जनसंख्या वृद्धि कम हैं।
उपर्युक्त दोनों ।
इनमें से कोई नहीं

(घ) किस पर नियत्रंण की अति आवश्यकता है।
जनसंख्या
विकास
औद्योगिक
इनमें से कोई नहीं

(ड़)‘नगण्य’ शब्द का सही अर्थ है I *
अपर्याप्त
पर्याप्त
चिंता
इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by ashmitakakroo
1

Answer:

क) d

ख) c

ग) a

घ) a

ड़) d

Explanation:

pls mark as the Brainliest

Similar questions