please answer this question in hindi
Attachments:
Answers
Answered by
1
बिना नेता के समाज नहीं होता और नेता के लिए समाज का होना आवश्यक है ! वह अपने स्वभाव सिद्ध गुणों से तथा अपनी उपयोगिता के कारण पूजनीय होता है !देश का तथा समाज का उत्थान नेता पर निर्भर करता है !नेता यदि पथ भ्रस्ट हुआ तो देश और समाज भी पतन की ओर अग्रसर हो जाता है आजकल हमारी परेशानियों की जड़ हमारा गलत नेता ही है ! प्राचीन भारतीय संस्कृति ने बहुत सोच समझ कर नेता की व्याख्या की थी जो व्यक्ति नीति का पालन करे और चलावे वही नेता होगा ! नयन करने वाली चीज का नाम नीति है यानी सम्यक रूप से सुमार्ग में चलने वाली वास्तु का नाम नीति है !जब हमारा नेता ही पथ भ्रस्ट होगा तो हम ऐसे नेताओ से कैसे समाज और देश निर्माण की कल्पना कर सकते है ! क्योकि जिसके पास जो होता है वही समाज और देश को बाटता है ! अगर हमारा नेता भ्रस्टाचारी अपराधी और बलात्कारी होगा तो समाज और देश में ऐसी ही घटनाये फैलेगी ! इसलिए समाज के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी है की समाज और देश के निर्माण के लिए जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर अच्छा ईमानदार सदाचारी नेता का चयन करना चाहिए ! जिस राजनितिक दल में से अनुशासन उठ गया है तथा अवज्ञा करने वालो के दंड का विधान बहुत कम है , उस राजनीतिक दाल का भविष्य उज्जवल नहीं कहा जा सकता ! अपनी नीति को अनुशासन पूर्वक नहीं मनवा सकता ,वह नेता नहीं हो सकता है ! इसलिए कौटिल्य के अर्थशास्त्र बाद लिखा हुआ ग्रन्थ कामन्दकीय नीतिसारः जो कि कौटिल्य अर्थशास्त्र का सार है , नेता का गुण बतलाता है !"जब दंडनीति भली प्रकार से नेता में स्थिर रहती है ,तब वह विद्या को जानने वाला सम्पूर्ण शेष विद्याओ को प्राप्त होता है !'' कफ्यूसियस ने आज से २३०० वर्ष पहले जो बात कही थी , उसे कोई कैसे काट सकता है ?कौन कह सकता है कि मानव के लिए ऊपर लिखी व्याख्या के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का नेता चाहिए !कठिनाई यही है की हम शास्त्र द्वारा प्रमाणित नेता को खोजते नहीं , तलाश नहीं करते या यदि हमें मिलता मिलता भी है तो उसकी कद्र नहीं करते ! जैसा समाज होता है ,वैसे ही नेता भी पैदा होता है ! जिसे सच्चे नेता की आवस्यकता हो उसे अपना स्तर भी ऊँचा करना होगा ,आज जनता ईमानदार नेता ,ईमानदार अफसर कब कब चाहती है ?जनता चाहती है बेईमान नेता अफसर जो रिस्वत लेकर हमारे गलत कार्यो को करा सके !नेता का स्तर सुधारने से पहले हमें जनता का स्तर सुधारना होगा !जनसाधारण मतदाता को समझना समझाना होगा कि वह अपना स्वार्थ न देखे , देश हित देखे और ईमानदार ,आदर्शवादी और सेवाभावी सेवाभावी नेता का चयन करे !!!!!
Similar questions