Hindi, asked by soumya30062004, 1 year ago

please answer this question it is a letter writing in hind​

Attachments:

Answers

Answered by kiyarach11
0
सेवा में ,
महोदय/महोदया
वनविभाग

दिल्ली

विषय - रिक्त स्थान पर वृक्षारोपण के लिए सुझाव. 


महोदय ,
मैं अपने इस पत्र के माध्यम से सरकार और आम जनता का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई तथा कारखानों से निकलने वाले धुएँ के कारण पर्यावरण को अत्यधिक क्षति हो रही हैं .आजकल वन महोत्सव के अवसर पर सरकारी वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है और हमारे यहाँ बहुत रिक्त स्थान है जहा पेड़ लगाये जा सकते हैं

मेरा सभी वनविभाग कर्मचारियों से यह सविनय निवेदन है की वे हमारे यहाँ आये और एक्ट स्थान पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने में हमारी सहायता करे जिससे हम पर्यावरण को सुरक्षित कर पायेंगे . 

सधन्यवाद,


भवदीया
नाम
पता
दिनांक

apurw23: hii
Similar questions