please answer this question it's urgent I request you
Attachments:
Answers
Answered by
22
♧ = उपयुक्त चित्र को देख कर मन में आए विचारों को अपने शब्दों में लिखिए ।
▪ उपयुक्त चित्र को देखने के पश्चात् मेरे मन में 2 विचार आया ।
● उपयुक्त चित्र एक औरत को सब्जी बेचते दिखाया गया हैं तथा दूसरी तरफ ऐसा प्रतीत होता हैं जैसे एक छोटे - सा बच्चा अपनी माँ से कुछ पूछ रहा हो
_____________________________________________________________
=> पहला ()
● उपयुक्त चित्र को देखने के पश्चात् मेरे में यह जो विचार आया मैं उसे एक संवाद के रूप में प्रस्तुत करने कि कोशिश करता हूँ ।
बेटा = मैं यह जानना चाहता हैं कि वह स्त्री होते हुए सब्जी क्यों बेच रही हैं ?
माँ = बेटा ! शायद परिवार के सारे सदस्यों की देखभाल की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर हों । घर के खर्चों को सुचारु रुप से चलाने के लिए ऐसा करना पड़ता हैं । अगर वह ऐसा नहीं करेग तो संसार उसे जीने नहीं देगा बेटा !
बेटा = अच्छा ! तो हमारी के भी घर कोई बड़ा बुजुर्ग देखभाल करने वाला नहीं हैं । पर वो तो सब्जी नहीं बेचती ?
माँ = अरे ! वो आत्मनिर्भर हैं , क्योंकि उन्होंने जमकर पढ़ाई की थी । जो ये सब्जी बेचने औरत ने नहीं की , नहीं तो उसे ऐसी नौबत कभी नहीं आती ।
बेटा = माँ ! तो क्या मुझे भी पढ़ाई करनी पड़ेगी ।
माँ = हाँ जरूर ! नहीं तो तुम्हें भी ऐसा ही काम करके अपना गुजार - बसर करना पड़ेगा । इसीलिए मैं तुम्हें रोज स्कूल भेजती हूँ , ताकि तुम भविष्य में कुछ बन सकों ।
बेटा = माँ ! तब तो मैं रोज स्कूल जाउँगा । और जम कर पढ़ाई करूँगा ।
माँ = शाबाश ! मेरे बच्चे ।
______________________________________________________________
♧ दूसरा (
● शायद वह बच्चा वहाँ से सब्जी लेने की ज़िद कर रहा हो और माँ उसे समझा रही हो कि वह रसायन युक्त हैं , जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । इससे हमें अनेक बीमारियाँ हो सकती है ।
जैसे माँ बच्चे को पौष्टिकता के गुण बता रही हो । कि स्वास्थ्य शरीर में ही स्वास्थ्य मस्तिष्क का निवास होता हैं । और स्वास्थ्य शरीर के लिए हमें पौष्टिकयुक्त सब्जियाँ ही खाना चाहिए ।
धन्यवाद । ☺
Attachments:
cj1896:
thanks
Similar questions