Please answer this question no spamming perfect answer needed
Answers
Answer:
पटना 01
03.11.2018
आदरणीय भईया सादर प्रणाम !
यहां का समाचार सकुशल हैं, आशा करता हूं कि वहां भी सब कुशल और मंगलमय होंगे। आपके पत्र की प्रतीक्षा में हूं। भईया, आपको एवं मां पापा को यह जान कर बेहद खुशी होगी की मैं स्नातक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ हूं। विश्वविद्यालय में शीर्ष 10 विद्यार्थीयों में मैंने 5 वां स्थान प्राप्त किया है । भईया मैं जीवविज्ञान विषय में मास्टर डिग्री हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय जाना चाहता हूं। कृपया मेरी मदद करें।
मां - पापा को मेरा प्रणाम कहियेगा। आपके पत्र का इंतजार करूंगा।
19/3 जी.टी रोड
शिमला
दिनांक – १/०७/२०२१
प्रिय भाई नीरज
नमस्ते ।
मुझे यह जानकर अत्यन्त ख़ुशी होई की तुम १० वी कक्षा में अच्छे अंकों से पास होकर एक बोहत प्रसिद्ध विद्यालय में में प्रवेस कर पाए ।
तुम्हारे परिश्रम और कोशिश के कारण तुम आज इतने प्रसिद्ध विद्यालय में दाखिला ले पाए ।
कठिनाइयां बोहोत आई पर तुमने हार नहीं मानी । रात दिन एक कर तुम परीक्षा के लिए पढ़ते रहे ओर यह कामयाबी तो तुम्हारे परिश्रम को ही फल है जिससे तुमहे आज इतने अच्छे विद्यालय में पड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मैं यही कमना करता हूं कि तुम भविष्य भी परिश्रम करते रहोगे और ऐसी ही बरी बरी सफलता को प्राप्त करोगे ।
तुम्हारा अग्रज,
नील