Hindi, asked by kroy7177, 5 months ago

Please answer this question of Class 8 CBSE,CMC of hindi Chapter Nirman kavita​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
4

Explanation:

The C4 Pathway The C4 pathway is designed to efficiently fix CO2 at low concentrations and plants that use this pathway are known as C4 plants. These plants fix CO2 into a four carbon compound (C4) called oxaloacetate. This occurs in cells called mesophyll cells

plzz mark as Brainliest

Answered by krtanvisingh
0

Answer:

1.आँधी आने पर आस धूिल-धूसर हवाओं से भूमि घिर जाती हैं। दिन में रात जैसा प्रतीत होने लगता हैं। धोर गर्जन होने के कारण जन-जन हृदय में डर का संचार हो जाता हैं। पेड़ों की टहनियाँ टूट कर गिर जाती हैं। ऐसे दृश्य को देखकर लगता है। जैसे दुनिया पुरी अस्त व्यस्त हो गई है।

2.आंधी की विभीषिका से चर-अचर अर्थात् जन-जन और कण-कण सभी डरे-सहमे हुए- से प्रतीत होते हैं। सुबह की किरणें उन्हें यह संदेश देती हैं। कि दुख के बाद सुख आता है ये सुबह एक नई उम्मीद लेकर आई है कि फिर से अपने-अपने कार्यों में संलग्न हो जाओ ।

3.दुख की घड़ियाँ ज्यादा लंबी लगती ही है कवि ने जब देखा कि धूलि-धूसर बादलों ने भूमि को इस तरह से घेरा लिया है कि दिन में ही रात लगने लगा तो उनका निशा मन यह मान बैठा कि इस रात की सुबह नहीं होगी।

4. (i) नीड़ का निर्माण के माध्यम से कभी यह भाव प्रकट करना चाहते हैं कि विनाश के बाद निर्माण एवं दुख के बाद सुख का आना निश्चित है

(ii)उषा मुस्कुरा रही है

(iii) घोर भजन में गगन का अर्थ है कि बादलों की गणित से क्रोधित आसमान का स्वरूप है

please mark as a brainlist....

Similar questions