please answer this question only correct answer is acceptable.
Attachments:
Answers
Answered by
0
Answer:
सोनपुर,
दानापुर
दिनांक– 10-11-2021
मुखिया
सोनपुर ग्रामपंचायत
दानापुर
विषय– पानी की समस्या हेतु मुखिया को पत्र।
महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान इन दिनों गाँव में हो रहे पानी की दिक्कत की ओर दिलाना चाहता हूँ। कई सालों से गाँव में पेयजल के लिए गाँव की प्राचीन नदी का प्रयोग किया जाता रहा है।
पिछले दिनों किसी ने नदी में मरा हुआ एक जानवर फेंक दिया है जिससे न् सिर्फ पानी दूषित हुआ है बल्कि आसपास के इलाकों मे बदबू भी फैल गई है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द संबंधित अधिकारी को संज्ञान में लेकर नदी की सफाई की व्यवस्था करवाएं जिससे गाँव के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलें। इस कृपा के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद
भवदीय
गाँव का एक प्रतिनिधि
Similar questions