Hindi, asked by rajn60365, 4 months ago

Please answer this question

Right now​

Attachments:

Answers

Answered by MissPhenomenal
3

\huge \purple A \purple N \purple s \purple W \purple e \purple  \R :-

(क) जापान को उगते सूरज का देश कहा जाता है। यह दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां सूरज की किरणें सबसे पहले पड़ती हैं। ... यह दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां सूरज की किरणें सबसे पहले पड़ती हैं।

(ख) आयुर्वेद में श्वेत (सफेद) गूंजा का अधिक प्रयोग होता है औषधि रूप में साथ ही इसके मूल का भी जो मुलैठी के समान ही स्वाद और गुण वाली होती है। इसी कारण कई लोग मुलैठी के साथ इसके मूल की भी मिलावट कर देते हैं। वहीं रक्त (लाल) गूंजा बेहद विषैली होती है और उसे खाने से उलटी दस्त पेट में मरोड़ और कभी कभी मृत्यु तक हो जाती है।

(ग) सर्वोदय का अर्थ है - सबका उदय, सबका विकास। सर्वोदय भारत का पुराना आदर्श है। ... "सर्व खल्विदं ब्रह्म", "वसुधैव कुटुंबकं", अथवा "सोऽहम्" और "तत्त्वमसि" के हमारे पुरातन आदर्शों में "सर्वोदय" के सिद्धांत अंतर्निहित हैं। सर्वोदय समाज गांधी के कल्पनाओ का समाज था, जिसके केन्द्र मे भारतीय ग्राम व्यवस्था थी।

(घ) गोपिकाओं पर तीर्व अभिलाषा थी

(ड) रावण मारीच के पास यह कहने के लिए गया की वह सोने के हिरण का रूप धारण करके राम के पास जाए जिससे कि राम उस हिरण को पकड़ने जाए और रावण सीता का हरण कर ले आदि।

Similar questions
Math, 10 months ago