Hindi, asked by wilsonp7126, 10 months ago

please answer to the marked question. give me the answer in hindi​

Attachments:

Answers

Answered by shree1306
0

उत्तर :

1)घर में मेहमान के आने पर हम  उनका आदर सत्कार बड़े ही आदर भाव के साथ करेंगे।

2)उन्हें सम्मान के साथ घर में बैठाएंगे ।

3)प्यार के साथ उनसे बात करेंगे।

4) उन्हें जलपान करवाएंगे।

5)हमारे वेदों और पुराणों में लिखा है कि अतिथि देवो भवा अर्थात  अतिथि भगवान का रूप होता है। इसलिए उनकी सेवा एवं सम्मान कर हम अपना कर्तव्य निभाएंगे।

6) अतिथि या मेहमान के आने पर हम ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिनसे उन्हें कोई मुश्किल हो।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

मैने अपने हिसाब से आपको ६ पॉइंट दे दिये है।

Answered by divyarajeev237480
5

Answer:

◽उन्हें अच्छा से घर में बैठेंगे ।

◽ उन्हें पानी पिलाना चाहिए।

◽अनकी सेवा करनी चाहिए।

◽ उनसे प्रेम से बात करेंगा ।

◽ उन्हें ऐसा महसूस करेंगा कि वे

अपने घर में रहा है।

Anu here is your answer sis

mark as ️brain|iest.

Your crafts are good mate.♡

Similar questions