Hindi, asked by pinki1166, 11 months ago

please any one give me aupcharick patra​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

औपचारिक पत्र :- वे पत्र जो किसी व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति को भेजे जाते हैं या ऐसे व्यक्तियों को जो व्यावसायिक जीवन से जुड़े हों उन्हे भेजे जाते हैं, वे पत्र औपचारिक पत्र कहलाते हैं| औपचारिक पत्र लिखने के लिए औपचारिक शब्दों जैसे कि श्रीमान, श्रीमति, निवेदन का प्रयोग किया जाता है|

Answered by Anonymous
2

\mathfrak{The\:Answer\:is}

शुभम दाते

नया नगर

पुणे

दिनाँक : 12 मई 20..

सेवा में,

जिलाधिकारी

जिला कार्यालय

पुणे

विषय : पार्क विकसित करने के लिए प्रार्थना पत्र।

माननीय महोदय

मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पार्क की दयनीय दशा की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे पूरे नया नगर इलाके में केवल एक ही पार्क होने के कारण सभी इसका उपयोग करते हैं। पिछली बारिश में पूरा पार्क पानी से लबालब भर गया था। जिसके कारण पार्क की बड़ी दुरावस्था हो गई है। बच्चों के खेलने के उपकरण, बैठने की बेंचें तक दयनीय स्थिति में है। अभी पार्क से पूरा पानी बाहर नहीं निकला है जिसके कारण हम पार्क का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

अत: आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस पार्क को बनवाने हेतु कुछ कदम उठाएँ।

धन्यवाद

भवदीय

शुभम दाते

\boxed{Hope\:This\:Helps}

Similar questions