Hindi, asked by manjuparmar676, 10 months ago

please can any one can telll me what's that what i have to do....this​

Attachments:

Answers

Answered by Devansh5529
2

Answer:

अचानक होने वाली भयावह और विध्वंशकारी घटना जिससे बड़े स्तर पर भौतिक क्षति होती है, और भारी जान-माल का नुकसान होता है।

अर्थात आपदा से तात्पर्य किसी क्षेत्र में हुई उन गंभीर घटनाओं से है, जो या तो मानव निर्मित कारणों से घटित होती हैं या फिर प्राकृतिक कारणों से घटित होती हैं, और जिन घटनाओं से बहुत बड़ी मात्रा में मानव जीवन को नुकसान पहुंचता है, मानव पीड़ित होता है और करोड़ों-अरबों की संपत्ति का नुकसान होता है, साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है और जिन्हें प्रभावित समुदाय द्धारा तत्काल प्रभाव से नहीं रोका जा सकता है।

आपदा प्रबंधन क्या होता है – What is Disaster Management

समुद्री तूफान, बाढ़, सूखा, भूस्खलन, भूकंप, सुनामी, चक्रवात, जंगलों में आग लगना बादल फटने जैसी तमाम प्राकृतिक घटनाएं। या फिर आग लगना, पुल टूटना, सड़क दुर्घटनाएं, रासायनिक आपदा, परमाणु हमला, भवनों का ढहना जैसी तमाम मानव निर्मित आपदाएं।

जिनकी वजह से जान – माल का काफी नुकसान होता है और पर्यावरण प्रदूषित होता है। इस तरह की आपदाओं का पूर्वानुमान कर इन आपदाओं के प्रभाव को कम करने को और उनसे बचने के उपाय को, ही आपदा प्रबंधन कहते हैं। आपदा प्रबंधन के लिए सामूहिक प्रयासों की जरुरत होती है।

आपदा प्रबंधन के लिए आपसी समन्वय, नुकसान का तुरंत मूल्यांकन करने, आदेश और नियंत्रण, टेली संचार, परिवहन, खोज और बचाव, चिकित्सा, पैरा मेडिकल टीमों, पेयजल एवं खाद्य सामग्री अथवा भोजन की उचित व्यवस्था, बिजली बहाल करना, संसाधनों का निर्माण,और कानून और व्यवस्था का रखरखाव जैसी गतिविधियां शामिल होती हैं।

वहीं किसी भी आपदा के समय इन सभी चीजों का प्रबंधन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि आपदा प्रबंधन के तहत किसी आपदा की चेतावनी को लेकर की गई तैयारी और आपदा के बाद पीड़ित लोगों की मद्द करना और उन्हें खान-पान, सुरक्षित आवास तक पहुंचाना आता है।

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि किसी भी तरह की आपदा और खतरे की पहचान करना ही आपदा प्रबंधन का पहला काम होता है, इसके बाद इसके प्रभाव को कम करना और लोगों को आगाह करना होता है।

प्राकृतिक आपदाओं के कारण – Causes of Natural Disasters

प्राकृतिक आपदाओं का मुख्य कारण मनुष्य खुद ही है, क्योंकि आजकल मनुष्य अपनी सुख-सुविधाओं और लालच के लिए प्रकृति का जमकर दोहन कर रहे हैं, वनों की अंधाधुंध कटाई, अच्छी फसल के लिए अत्याधिक कीटनाशकों और रसायनों का इस्तेमाल करना मनुष्य की आदत बन चुकी है।

वहीं मनुष्य की आराम के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इलैक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे एसी, कूलर, फ्रिज, कार आदि से ग्लोवल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है, इसी वजह से प्रकृति में असंतुलन और विषमता भी देखने को मिल रही है और तापमान बढ़ रहा है।

वहीं आजकल बेमौसम बारिश हो जाती है, या फिर गर्मी और सर्दी के मौसम में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।

आपदाओं से नुकसान – Effects of Disaster

आपदाएं चाहे प्राकृतिक हों या फिर मानव निर्मित हों, यह किसी भी देश की उन्नति के लिए बाधक होती हैं, और उस राष्ट्र को कई साल पीछे धकेल देती हैं। इसके साथ ही इन आपदाओं में न जाने कितने लोगों की जान चली जाती हैं, और करोड़ो रुपए की संपत्ति नष्ट हो जाती हैं।

hope it will help if you like the answer please mark as brainliest

Similar questions