please can anyone say this answer.
Answers
Explanation:
सफलता विषय पर एक छोटा सा निबंध
आमतौरपर सफलता को पैसे से या भौतिक सुख- सुविधाओं के जोड़ कर देखा जाता है अगर आपके पास पैसे है आपकी नाम लोग जानते हैं तो आपको सफल व्यक्ति मान लिया जाता हैं, लेकिन सफलता की परिभाषा ये बिल्कुल भी नही हैं क्योंकि इसकी परिभाषा व्यक्ति के सोच, लक्ष्य, आत्मबल, संकल्पृशक्ति, और संस्कारों के अनुसार बदलती रहती है। हम अपने आर्थिक, शरीरिक और मानसिक शक्ति के अनुसार ही हम अपना लक्ष्य बनाते हैं और जब हम उसे प्राप्त कर लेते हैं तो हमें एक जीत का एहसास होता है जो हमे सच्चा सुख देता हैं उसे ही हम सफलता कहते है। और सफल वहीं होते हैं जिसके "मन में शांति" हो जिसकी कमी लगभग हर किसी के जीवन में होती हैं क्योकि “मन की शांति” जीवन के की पहलुओ से जुड़े है. जैसे कि यदि आप अस्वस्थ है तो आपके मन में शांति नही होगी. घर में कलह है तो अपके मन में शांति नही होगी. आपको अपने जीवन को संतुलित रखना होगा तभी “मन की शांति मिल सकती हैं”। मन की शांति अथार्थ खुश रहना क्योंकि खुश रहने से सकारात्मक उर्जा का संचार होता हैं और हमारी सफलता का भी अंतिम परिणाम ख़ुशी ही होता हैं।