Please check for any mistakes!
समास समास विग्रह समास का भेद
कमलनयन कमल रूपी नयन कर्मधारय समास
प्रतिदिन प्रत्येक दिन अव्ययीभाव समास
शोकमग्न शोक में मग्न अधिकरण तत्पुरुष समास
ग्राम पंचायत
ऊंच-नीच उच्च और नीच द्वंद्व समास
घर-घर प्रत्येक घर अव्ययीभाव समास
जेबघड़ी
यथारुचि रूचि के अनुसार अव्ययीभाव समास
जनसेवक जन (लोग) का सेवक संबंध तत्पुरुष
फूल-पत्ती फूल और पत्ती द्वंद्व समास
अष्टभुजी आठ भुजाएं है जिसकी द्विगु समास
आमरण मरने तक अव्ययीभाव समास
सवाल-जवाब सवाल और जवाब
हंसमुख
गांव-गांव प्रत्येक गांव अव्ययीभाव समास
पक्षी-पशु पशु और पक्षी द्वंद्व समास
राजभाषा राज्यों की भाषा संबंध तत्पुरुष समास
घरवास
नवरत्न नौ रत्नों का समूह द्विगु समास
चतुरानन चार है मुख जिसके ब्रह्मा बहुव्रीहि समास
प्रतिमाह प्रत्येक मास अव्ययीभाव समास
कपड़ा-लत्ता कपड़ा और लता द्वंद्व समास
सूरकृत सूर से कृत अपादान तत्पुरुष समास
पुरुष-परीक्षा पुरुष और परीक्षा द्वंद्व समास
मृगनयनी मृग रूपी नयन कर्मधारय समास
देखभाल देख और भाल द्वंद्व समास
करोड़पति करोड़ का पति संबंध तत्पुरुष समास
Answers
Answered by
0
Answer:
क्योंकि नीलगगन में कर्मधारय समास है इसलिए हमने विद्यार्थियों की सहायता के लिए कर्मधारय समास की परिभाषा, भेद और उदाहरण को यहाँ पर संक्षेप में समझाया है। अगर विद्यार्थी कर्मधारय समास को विस्तार से पढ़ना चाहें तो नीचे दिये गए लिंक (कर्मधारय समास की परिभाषा – ) पर जा कर पढ़ सकते हैं।
कर्मधारय समास की परिभाषा –
कर्मधारय समास –[ सूत्र-विशेषणं विशेष्येण बहुलम ] –जिस समास में पूर्वपद विशेषण या उपमा सूचक और उत्तर पद विशेष्य अथवा संज्ञा हो तो उसे कर्मधारय समास कहते है। विग्रह करने पर दोनों पद एक ही कारक या विभक्ति में होते है। जैसे-महात्मा-महान आत्मा।
Answered by
0
Explanation:
ever thing is perfect.........
Similar questions