Math, asked by Anonymous, 1 year ago

PLEASE DEFINE THISE IN HIND 1)समांतर रेखाये
2)लम्ब रेखायें
3)रेखाखंड
4)वृत्त की त्रिज्या
5)वर्ग

Answers

Answered by gauravmahore
1



समांतर रेखाएं - वे रेखाए जिनके मध्य की दूरी हर स्थान पर एक समान होती है
अर्थात उन्हें जितना भी आगे बढाया जाए बे एक दूसरे को कभी कते ना ,समांतर रेखाएं कहलाती है

उदाहरार्थ
_____________________________

___________________________




लंब रेखाएं - वे रेखाएं एक दूसरे पर 90°या समकोण बनती हुई होती है
अर्थात एक दूसरे पर लंब होती है ,लंब रेखाएं कहलाती है


रेखाखंड। - रेखा के किसी सीमित हिस्से को रेखा खंड कहते है




वृत्त त्रिज्या। - व्रत की परिधि से व्रत के केंद्र तक की दूरी या मिलने वाली रेखा को त्रिज्या कहते है




वर्ग --- एक ऐसा आयात जिसकी चारो भुजाओं। की लंबाई एक समान होती है ,वर्ग कहलाता है

gauravmahore: please brainliest answer mark kro
gauravmahore: i know
gauravmahore: but yad rkhna mere liye
Similar questions