Hindi, asked by manbarsajwan67, 1 month ago

please do for me I will mark as you brainlist and drop thanks and follow to you really but please do all​

Attachments:

Answers

Answered by MoodyCloud
38

Explanation:

(क) राजा रानी

राजा एक पुल्लिंग शब्द है जिसका स्त्रीलिंग शब्द रानी होता है ।

(ख) महाराज महारानी

महाराज एक पुल्लिंग शब्द है जिसका स्त्रीलिंग शब्द महारानी होता है ।

(ग) वीर वीरांगना

वीर एक पुल्लिंग शब्द है जिसका स्त्रीलिंग शब्द वीरांगना होता है ।

(घ) पुरुष स्त्री

पुरुष एक पुल्लिंग शब्द है जिसका स्त्रीलिंग शब्द स्त्री होता है ।

(ड·) मां बाप

मां एक स्त्रीलिंग शब्द है जिसका पुल्लिंग शब्द बाप होता है ।

(च) भगवान भगवती

भगवान एक पुल्लिंग शब्द है जिसका स्त्रीलिंग शब्द भगवती होता है ।

लिंग क्या होता है ?

शब्द एक जिस रूप से उसकी जाति अर्थात स्त्री या पुरुष होने का बोध होता है उससे लिंग कहते हैं।

लिंग के दो भेद होते है :

() पुल्लिंग :

  • शब्द के जिस रूप से उसके पुरुष होने का पता चले उससे पुल्लिंग कहते हैं।
  • उदाहरण – लड़का, पिता , राजा, आदि ।

() स्त्रीलिंग :

  • शब्द के जिस रूप से उसके स्त्री होने का पता चले उससे स्त्रीलिंग कहते हैं .
  • उदाहरण – लड़की, माता, रानी, आदि ।
Answered by BrainlyPhenominaL
59

दिया हैं : दिए गए शब्दों के लिंग परिवर्तन कीजिए –

क) राजा

ख) महाराज

ग) वीर

घ) पुरुष

ड) माँ

च) भगवान

___________________________________

उत्तर :

➙ क) राजा - रानी

➙ ख) महाराज - महारानी

➙ ग) वीर - कायर

➙ घ) पुरुष - स्त्री

➙ ड) माँ - बाप

➙ च) भगवान - भगवती

[नोट: हाइलाइट किए गए शब्द उत्तर हैं]

Similar questions