Hindi, asked by sukhmanpreettaggar20, 8 days ago

Please Do It I Have To send​

Attachments:

Answers

Answered by gamerharshit981
0

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

डीएवी पब्लिक स्कूल

दिनांक 1 सितंबर 2021

विषय - विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कराने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन यह है कि मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय में वृक्षों की कमी है। वृक्षों की कमी होने के कारण बच्चे मैदान में खेल नहीं पा रहे है , ऑक्सीजन की कमी हो रही है पूरे देश में , जगह जगह पेड़ काटे जा रहे है जिस कारण ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है ।

अतः हमारे विद्यालय में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने की कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी विद्यार्थी

हर्षित कुमार जायसवाल

Similar questions