Please do please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please please
Answers
720-गांधी मार्ग
पेहवा। 2014 मार्च प्रिय महादेवन,
सस्नेह नमस्कार
अभी ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ, जिससे ज्ञात हुआ कि अस्वस्थ होने के कारण तुम वार्षिक परीक्षा नहीं दे सके तथा इस कारण बहुत दुःखी हो। मुझे भी यह जानकर बहुत दु:ख हुआ कि तुम एक वर्ष की अपनी मेहनत को सार्थक नहीं कर पाये। परंतु अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसमें तुम्हारा कोई दोष नहीं है। जो भी हो गया उसे स्वीकार करके पुनः पूरी तरह से परिश्रम करके अगले वर्ष की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने का प्रयास को। जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है। अतः निराश नहीं होना चाहिए।
तुम्हारा अभिन्न मित्र,
चैतन्य
Mark me the Brainliest
मित्र का नाम / पता ,
दिंनाक
प्रिय मित्र / सखी
स्नेह !
तुम्हारा पत्र मिला । जानकर दूख हुआ की तुम इस बार बीमार होने के कारण परीक्षा नहीं से पाए । मै जानता हूं कि तुम बहुत निराश हो । मै तुम्हे यह समझाना चाहता हूं की तुम एक होनहार विद्यार्थी हो । इस तरह निराश होना तुम्हे शोभा नहीं देता । अगली बार फिर परीक्षा होगी। जमकर मेहनत करना । मै जानता हूं की तुम अवश्य प्रथम आओगे । अपना ध्यान रखना । अंकल - अंटी को मीरा नमस्कार कहना ।
तुम्हारा मित्र ,
नाम