please don't scam me
answer me in 150 - 200
words
if you give me wrong answer than your answer will be reported
Answers
परीक्षा भवन
विद्यालय का नाम =
स्थान =
दिनांक - 22 अप्रैल 2020
आदरणीय पिताजी
सादर चरण स्पर्श, के पश्चात विदित हो कि आप का अक्षर मिला, पढकर समाचार से अवगत हुआ। आपने परीक्षा की तैयारी के बारे में बताना चाहता हूं की मेरी परीक्षाओं के मास की पाचवी तिथि से प्रारंभ हो रही है। मै भी अपने जी -जान से परीक्षा की तैयारी में लग गया हूँ। सुबह पाँच बजे से सात बजे तक पढाई करने के बाद विद्यालय जाता हूँ। विद्यालय से प्रस्थान के बाद, भोजन कर के रूप में पढने के लिए बैठ जाता हूँ। इस बार मैं आप की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा। प्रयास ही नहीं, बल्कि कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रयास करूँगा।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि परीक्षा के बाद मुझे चिड़ियाघर घूमने जाना है यह मेरा इच्छा है अतः आपसे आशा करता हूं कि आप मेरी इच्छा पूरी करोगे।
दादा -दादी और मम्मी को मेरी ओर से प्रणाम कहना। छोटा भाई को मेरा ढेर सारा प्यार।
आपका आज्ञाकारी पुत्र
नाम =
हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।