please explain its meaning...
गाता शुक जब किरण बसंती छूती अंग पर्ण से छनकर। किंतु शुकी के गीत उमड़कर, रह जाते सनेह में सनकर||
Answers
Answered by
8
खेतों में एक घने वृक्ष पर तोता बैठा हुआ है और उसी वृक्ष की छांव में उसका घोसला है जिसमे मादा तोता बड़े प्यार से अपने पंखो को फैलाये अंडे से रही है। ऊपर पेड़ की डाल पर तोता बैठा हुआ है जिसके ऊपर पेड़ के पत्तों से छन कर सूर्य की किरणे पड़ रही है। जिसे और वह गाते हुए मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है जिसे सूर्य की किरणों को सब्द प्रदान कर रहा हो। पूरा का पूरा खेत तोते के स्वर से गूंज उठता है। जिससे सुनकर मादा तोता भी गाने को उमड़ पड़ती है परन्तु उसके स्वर बहार नहीं निकल पाते और वह चुप रहकर ही पंक फैलाकर अपने खुसी का इजहार करती है।
dalchand431:
Thanks a lot...
Answered by
1
- Ans SHRINGAR RAS IN THIS ABOVE LINE
Similar questions