Hindi, asked by sangeetasinha2p35vg0, 1 year ago

Please explain me 2morrow is my exam

Attachments:

Answers

Answered by Leharmukhi
1
hi
भावार्थ :--

श्यामसुन्दर बोले- `मैया ! मैंने मक्खन नहींखाया है । सुबह होते ही गायों के पीछे मुझे भेज देती हो।चार पहर भटकने के बाद साँझ होने पर वापस आता हूँ।मैं छोटा बालक हूँ मेरी बाहें छोटी हैं, मैं छींके तक कैसे पहुँच सकता हूँ? ये सब सखा मेरे से बैर रखते हैं, इन्होंने मक्खन जबऱन मेरे मुख में लिपटादिया। माँ तू मन की बड़ी भोली है, इनकी बातों में आ गई। तेरे दिल में जरूर कोई भेद है,जो मुझे पराया समझ कर मुझ पर संदेह कर रही हो। ये ले, अपनी लाठी और कम्बल ले ले, तूने मुझे बहुत नाच नचा लिया है। सूरदास जी कहते हैं कि प्रभु ने अपनी बातोंसे माता के मन को मोहित कर लिया. मातायशोदा ने मुसकराकर श्यामसुन्दर को गलेलगा लिया ।

hope this helps#!
plz mark as brainliest.
Similar questions