Please explain this with its types also
Answers
Explanation:
types of voice- 1) Active voice
2) Passive voice
there are 8 tense are change.
a)simple present tense
b) simple past tense
c) simple future tense
d) continues present tense
e) continues past tense
f)perfect present tense
g) Perfect past tense
h) perfect future tense
Answer:
Hii,
Explanation:
वाच्य (Voice) की परिभाषा :
क्रिया के उस परिवर्तन को वाच्य कहते हैं, जिसके द्वारा इस बात का बोध होता है कि वाक्य के अन्तर्गत कर्ता, कर्म या भाव में से किसकी प्रधानता है।
दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूपान्तर से यह ज्ञात हो कि वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का प्रधान विषय कर्ता, कर्म अथवा भाव है, उसे वाच्य कहते हैं।
वाच्य के भेद :
उपर्युक्त प्रयोगों के अनुसार वाच्य के तीन भेद हैं-
(1) कर्तृवाच्य (Active Voice)
(2) कर्मवाच्य (Passive Voice)
(3) भाववाच्य (Impersonal Voice)
(1) कर्तृवाच्य (Active Voice)- क्रिया के उस रूपान्तर को कर्तृवाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध हो।
उदाहरण के लिए-
1. रमेश केला खाता है।
2. दिनेश पुस्तक पढ़ता है।
(2) कर्मवाच्य (Passive Voice)- क्रिया के उस रूपान्तर को कर्मवाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध हो।
उदाहरण के लिए-
1. कवियों द्वारा कविताएँ लिखी गई।
2. रोगी को दवा दी गई।
3. उससे पुस्तक पढ़ी गई।
(3) भाववाच्य (Impersonal Voice)- क्रिया के उस रूपान्तर को भाववाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में क्रिया अथवा भाव की प्रधानता का बोध हो।
उदाहरण के लिए-
1. मोहन से टहला भी नहीं जाता।
2. मुझसे उठा नहीं जाता।
3. धूप में चला नहीं जाता।
# $ûjît ❤️