please fast batao.......
Answers
Explanation:
Albert Einstein is best known for his equation E = mc2, which states that energy and mass (matter) are the same thing, just in different forms. He is also known for his discovery of the photoelectric effect, for which he won the Nobel Prize for Physics in 1921
Answer:
कठपुतली कविता की व्याख्या भावार्थ
ठपुतली गुस्से से उबली बोली-ये धागे
क्यों हैं मेरे पीछे-आगे?
इन्हें तोड़ दो; मुझे मेरे पाँवों पर छोड़ दो।
सुनकर बोलीं और-और कठपुतलियाँ कि हाँ,
बहुत दिन हुए हमें अपने मन के छंद छुए।
मगर...
पहली कठपुतली सोचने लगी
ये कैसी इच्छा मेरे मन में जगी?
कठपुतली की व्याख्या- भवानी प्रसाद मिश्र कहते हैं कि एक बार एक कठपुतली को धागे में अपने हाथ पैर बंधे हुए जानकर बहुत ही गुस्सा आया। वह अपने आप को बंधन में पाकर बहुत ही क्रोधित हुई। उसने अपने मन के भावों को व्यक्त करते हुए जोर देकर कहा इन धागों बंधनों को तोड़ दो मैं आत्मनिर्भर बनाना चाहती हूं।
पहली कठपुतली की बात को सुनकर अन्य कठपुतलियां भी उसका समर्थन करते हुए बोली हां हमें भी बंधन में पड़े हुए बहुत दिन बीत चुके हैं। यानी पहली कठपुतली की बात सुनकर दूसरी कठपुतलियों के मन में भी बंधन मुक्त होने की इच्छा जागी। पहली कठपुतली सोचने लगी कि उसके मन में स्वतंत्र होने के भाव कैसे पैदा हो गए तब उसे पता चला कि यह सब जागरूकता के कारण हुआ है। अर्थात आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति सजग और जागरूक बनता जा रहा है।
-----------------